AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन का संदेश........
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं ने गत दिनों श्जल जीवन मिशनश् के महत्व को दर्शाते हुए जल भवन भोपाल में नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला एवं यूनिसेफ की मध्य प्रदेश प्रांत की प्रमुख मार्ग्रेट ग्वाडा के द्वारा किया गया। कम्युनिकेशन पैकेज के माध्यम से इस कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईए जिसमें वीडियोए ऑडियो जिंगलए थीमेटिक पोस्टर एवं लीफलेट को यूनिसेफ टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वच्छ एवं निर्मल जल की महत्ता को संस्थान की छात्राओं ने नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटक मंचन के द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रमुख सचिव एवं यूनिसेफ प्रमुख ने छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किये एवं सामाजिक सरोकार में महत्वपूर्ण योगदान के लिए संस्थान की भूरि.भूरि प्रशंसा की। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी जी एवं डायरेक्टर डॉण् आशीष ठाकुर ने छात्रों को इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments:
Post a Comment