AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जाएगी विशाल वंदे मातृभूमि रैली.....
आज संस्था मातृभूमि द्वारा प्रति वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निकलने वाली भव्य वंदे मातृभूमि रैली की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ,संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विशाल बंदे मात्तृभूमी रैली निकाली जाती हैजिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन शामिल होकर देश भक्ति का नारा लगाते हुए देश की आज़ादी का यह महापर्व मनाते हैं आज हम सभी लोगों को अपने त्योहारों की तरह ही देश की आज़ादी का महापर्व मनाना चाहिए और उन शहीदों को याद करना चाहिए जिनके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में साँस ले पा रहे है इस अवसर पर सभी युवा साथियों ने सैकड़ों की संख्या वाहन लेकर आने का संकल्प लिया बैठक में सोनू मेंघानी,हेमंत अग्रवाल नरेंद्र विषट ,राहुल अबोले, राजू थावानी,वृंदावन गर्ग,किशोर पहलाजानी, पियूष गिरी,राजेश लालवानी,रवि सत्तानी,सूरेश राठौर, लोकेश बैरागी,जितेंद्र राठौर,सचिन तिवारी,भूपेश शेवानी,संतोष गोस्वामी,अमित मालवीय,राजेंद्र श्रीवास्तव,ओंकार माँझी,बंटी मीणा आदि मौजूद थे।.
0 Comments:
Post a Comment