AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा एवं सिंधु माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
परमहंस संत शिरोमणी हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से नव युवक सभा द्वारा संचालित अनन्दराम टीण् शाहानी कन्या उण् माण् विद्यालय एवं सिंधु माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारतीए माँ सरस्वती व संत की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया इसके बाद माननीय मुख्य अतिथि विधायक हुजुर क्षेत्र रामेश्वर शर्मा व प्रबंध समिति द्वारा झंडा वंदन व राष्ट्रगान के साथ किया गया एनण्सीएसीण् विध्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथियों को सलामी दी गयी प् विद्यालय द्वारा रैली का आयोजन किया गया जो शहर के मुख्य मार्ग से गुजरकर विद्यालय में समापन किया गया प्कार्यक्रम की शुरुआत में नव युवक सभा के उपाध्यक्ष महेश दयारामानी ने अपने उधबोधन में कहा की आज के दिन हम उन वीरो को याद करें जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र भारत देख रहे है आने वाले दशक में हम एक विकसित राष्ट्र देखेंगे महासचिव राजेश हिंगोरानी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी प् सभा के संरक्षक वासदेव वाधवानी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की स्वंतंत्रता को बनाये रखने के लिये विद्यार्थी वर्ग में देश प्रेम की भावना होनी चाहिए प् सचिव सुरेश राजपाल ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए देश प्रेम के लिए प्रेरित किया इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत व भाषण दिए गए नव युवक सभा के अध्यक्ष शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने आये हुए अतिथियों व विध्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कहा की हमें सजीव बनकर कार्य करना है ताकि आपके जाने के बाद आपको भी याद किया जाये प् इसके बाद गंगाराम वासवानी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की इसी तरह बोर्ड कक्षाओं में मेह्नत करें ताकि हर वर्ष उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा प् कक्षा आठवी के विध्यार्थियों को स्वर्गीय चमनलाल मूलचंदानीए स्वर्गीय भगवानी देवी मूलचंदानी तथा कक्षा दसवी को ऐकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड स्वर्गीय रतना वासवानी पत्न गंगाराम वासवानी की स्मृति में नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया प् इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग नृत्य विध्यार्थियों द्वारा पेश किया गया प् विध्यालय की प्राचार्या ज्योति चौहान द्वारा सभी अतिथियों व प्रबंध समिति का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया प् इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगाराम वासवानीए नव युवक सभा के अध्यक्ष विष्णु गेहानीए संरक्षक वासदेव वाधवानीए सुशील वासवानीए उपाध्यक् महेश दयारामानीए महासचिव राजेश हिंगोरानीए सचिव सुरेश राजपालएसहसचिव दिनेश वाधवानीएकोषाध्यक्ष धरमप्रकाश मोटवानीए ऑडिटर कन्हैयालाल रामनानीए शिक्षा समिति सदस्य कमल प्रेमचंदानीए पुरषोत्तम टिलवानीए चन्द्र कुमार संतानीए ओमप्रकाश टहिलयानीए अजीत कुमार खत्रीए प्राचार्या ज्योति चौहानए प्रधानाचार्या प्रिया धरमदासानीए महाविद्यालय प्राचार्या प्रिय बुधवानीए समस्त शिक्षक गण व विध्यार्थी वर्ग सम्मलित हुए प्मंच संचालन नेहा चेनानी ;सिंधु माध्यमिक विद्यालयद्ध एवं पूनम मुखरईया ;दीनदयाल उपाध्याय कॉलेजद्ध ने किया प् कार्यक्रम के अंत में सभी विध्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया प्
0 Comments:
Post a Comment