AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- बैरागढ़ से भौरी, भैंसाखेड़ी,कोलूखेड़ी, खजूरी, फंदा से सीहोर तक जाएगी मेट्रो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा उन्होंने कहा की हम मेट्रो को केवल भोपाल शहर तक सीमित नहीं रखेंगे इसका विस्तार किया जाएगा। भौरी, भैंसाखेड़ी, कोलूखेड़ी, खजूरी, फंदा से सीहोर तक जाएगी मेट्रो यह रूट व्यावसायिक केंद्र बैरागढ़ के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं सैकड़ों गाँव एवं सीहोर जैसे बड़े नगर से सीधा जुड़ेगा बैरागढ़ और भोपाल व्यापार व्यवसाय की दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखने वाला बैरागढ़ प्रगति के नये आयाम छुएगा। निश्चित रूप से यह बैरगढ़ एवं फंदा-सीहोर तक के ग्रामीण अंचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है। मेट्रो सिटी के रूप में विकसित होगा अपना संत नगर- रामेश्वर शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर वासियों एवं ग्रामीण जनता कि ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। शर्मा ने कहा की संत नगर मेट्रो सिटी के रूप में विकसित होगा यहाँ व्यापार व्यवसाय के साथ साथ रोज़गार के नये नये अवसर पैदा होंगे। ग्रामीण क्षेत्र की जनता यहाँ के युवा पूरी रफ़्तार के साथ देश एवं प्रदेश की प्रगति में अपना और अधिक अमूल्य योगदान दे सकेगें ।
0 Comments:
Post a Comment