728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- अमृत भारत स्‍टेशन योजना महोत्‍सव में राज्‍यपाल ने पुरस्‍कृत किया मिठी गोबिन्दराम स्‍कूल के विद्यार्थियों को.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गत दिनों भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ‘’रेल और देश में क्‍या अच्‍छा हो रहा है’’

विषय पर 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु विभिन्‍न स्‍कूलों में स्‍कूल स्‍तर पर एक भाषण प्रतियोगता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्रों में भारतीय रेल द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं स्‍वतंत्रता प्राप्ति के बाद हुए विकास के संबंध में जानकारी देते हुए उनके दृष्टिकोण को जानना और उनके अंदर रेलों की सुरक्षा एवं उसके विकास के प्रति रूझान पैदा कर रेल एवं देश के प्रति उनके कर्तव्‍यों के पालन हेतु उन्‍हें प्रेरित करना था।गर्व का विषय है कि इस हेतु भोपाल रेल मंडल द्वारा संत हिरदाराम नगर में स्‍थानीय स्‍तर पर जिन चार स्‍कूलों का चयन किया गया था उनमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूल अकेला प्राईवेट स्‍कूल था।इस प्रतियोगिता में मिठी गोबिंदराम स्‍कूल के 40 विद्यार्थयों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों – क्रमश: दक्ष ठाकुर (कक्षा 9वीं), कृष्‍णा सीतलानी (कक्षा 11वीं),  एवं ओम चांदवानी (कक्षा 9वीं ) को दिनांक 6 अगस्‍त को अमृत भारत स्‍टेशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के करकमलों द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से हुए 508 रेल्‍वे स्‍टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्‍यास समारोह में मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा पुरस्‍कृत किया गया।संत हिरदाराम नगर रेल्‍वे स्‍टेशन पर आयोजित इस समारोह में हुज़ूर विधायक एवं मध्‍यप्रदेश विधान सभा के पूर्व प्रोटेम स्‍पीकर माननीय रामेश्‍वर शर्मा, रेल्‍वे की ओर से पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, भोपाल मंडल की एडीआरएम रश्मि दिवाकर, शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी के उपाध्‍यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी. साधवानी, जीव सेवा संस्‍थान के सचिव महेश दयारामानी, अकेडेमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी एवं बहुत बड़ी संख्‍या में शहर के गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- अमृत भारत स्‍टेशन योजना महोत्‍सव में राज्‍यपाल ने पुरस्‍कृत किया मिठी गोबिन्दराम स्‍कूल के विद्यार्थियों को..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com