AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में रोबोटिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन.....
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के भौतिक विभाग एवं गणित विभाग द्वारा रोबोनाट्स इंडियाए भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रोबोटिक्स विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। इसका मुख़्य उद्देश्य विद्यार्थियों मे स्वायत्त प्रणालियों का उपयोग करने के लिए प्रासंगिक और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना था । विषय विशेषज्ञ के रूप में अर्पित सोनीए केंद्र प्रमुख और प्रमाणित प्रशिक्षक और मोहित विश्वकर्माए प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।यह पूरा सर्टिफिकेट कोर्स सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान पर आधारित रहा । विद्यार्थियों को 3 और 4 पहिया रोबोट बनाने के लिए किट प्रदान की गई जिन्हें आरड्यनो इनपुट यूनिट के इंफ्रा . रेड सेंसर द्वारा डिज़ाइन किया गया था । प्रशिक्षण में आई आर आधारित लाइन फॉलोअर रोबोट की प्रोग्रामिंग और कार्यान्वन के बारे में विस्तार से बताया ।विद्यार्थियों द्वारा रोबोट्स की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्पाइडर रोबोटए लाइन फॉलोअर रोबोटए डेप्थ डिटेक्टर रोबोट और ऑब्जेक्ट डिटेक्टर रोबोट का प्रदर्शन किया गया ।इस सर्टिफिकेट कोर्स के दौरान रोबोटिक्स एथिक्स एंड लॉ विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉण् एकता जैन प्रोफेसर एप्लाइड साइंस विभाग एस आई आर टीएएक्सीलेंस भोपाल उपस्थित थी । क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानवता को नष्ट कर देगा विषय पर अंतरमहाविद्यालयीन वाद. विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । सर्टिफिकेट कोर्स का संपूर्ण प्रतिवेदन प्रोफेसर ज्योति सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया ।इसमें महाविद्यालय सहित यूआईटी . आरजीपीवीए एलएनसीटीए आईईएस और ओरिएंटल कॉलेज सहित अन्य प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के 55 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए । डॉ चंद्रा पालीवालए डीन साइंस ने कहा कि विद्यार्थी इस सर्टिफिकेट कोर्स के उपरांत वर्तमान समय में आवश्यक अर्जित कौशल का पूर्ण लाभ लेने में सक्षम होंगे ।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भौतिक शास्त्र और गणित विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
0 Comments:
Post a Comment