AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट ( रजि.) ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।
सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट (रजि.) ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष आवास संघ (राज्य मंत्री) सुशील वासवानी ने झंडावंदन किया एवं 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजेश हिंगोरानी, मेयर इन कॉउंसिल के सदस्य नगर निगम भोपाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रमेश जनियानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष थोक वस्त्र व्यवसाय संघ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिग क्लब के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों का शानदार कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी शंकरलाल आसुदानी, नारायणदास सभनानी,रामचंद सभनानी, अजीत सभनानी,प्रभुदास मूलचंदानी, सुरेश तनवानी , चुनीलाल जेठानी ,के एल मोटवानी, ईश्वर दरियानी, कमल मनसुखानी, अनिल मोती रमानी ,विवेक नागरूरकर, वीरूमल लखानी, लक्ष्मण रामराखियानी, हरनाम पेसवानी, नरेश पेसवानी,जेठानन्द तेजवानी, खूबचंद मोहनानी,परमानंद पेसवानी, राजू जाट, भगवानदास लीलानी, रवि वेद, रूपा हालदार, एवं नगर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मधु मोहनानी एवं रोशनी तनवानी जी ने किया। आभार रामचंद सभनानी ने किया ।
0 Comments:
Post a Comment