AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 18 घंटे का पैदल सफर करते हुए बैरागढ़ पहुंची कावड़ यात्रा बेतवा नदी का जल भरकर भूतेश्वर महादेव मंदिर पर किया शिव अभिषेक
भोजपुर से 40 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए कावड़िए बेतवा नदी का जल भरकर भूतेश्वर महादेव बैरागढ़ में किया अभिषेक 40 किलोमीटर की कावड़ियों ने यात्रा 18 घंटे में की तय बैरागढ़ यात्रा पहुंचते ही जगह-जगह समाजसेवी ने किया स्वागत भोजपुरी बेतवा नदी से भगवान भोले की कावड़ यात्रा की शुरुआत सातवें सोमवार के दिन की गई कावड़ियों ने बेतवा नदी से अपने-अपने कावड़ भरकर 40 किलोमीटर पैदल यात्रा का सफर तय किया18 घंटे पैदल चलकर कांवरिया भगवान भोलेनाथ भूतेश्वर महादेव के मंदिर बैरागढ़ पहुंचे बैरागढ़ में जगह-जगह कांवरियों का स्वागत किया गया सुबह लगभग यात्रा कांवड़ियों ने शुरू की देर रात कावड़िया भूतेश्वर महादेव मंदिर बैरागढ़ पहुंचे समाजसेवियों ने जमकर इन कावड़ियों का स्वागत किया। भूतेश्वर महादेव मंदिर पर शिव अभिषेक किया हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम बंसल,मिक्की दास अध्यक्ष हिंदू फेस्टिवल क्लब, विकास मारण, हिंदू फेस्टिवल क्लब सभी मेंबर मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment