AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- संत हिरदाराम नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत जयंती।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल बताया कि परमहंस संत हिरदाराम साहिब की 118वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शांति के प्रतीक पाँच दीये प्रज्वलित करने का संकल्प लिया और समाज के अंदर सेवा एवं प्रेरणा के दीए जलाने की अपील की एवं अपने जीवन में कभी भी कोई भी परेशानी आए तो इस दीपक के उजाले से नष्ट हो जाएगी नेगेटिव इंद्रियां यदि किसी को मौका मिले सेवा करने का तो दीन दुखियों की सेवा करें वही बात की यह कार्यक्रम संत हिरदाराम शॉपिंग कंपलेक्स में रखा गया था भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल के नेतृत्व में आज 300 दिए जलाए गए वही बात की जाए परिसर में 60 दुकान है उन 60 दुकानों के व्यापारी इस कार्यक्रम सेवा सदन के सेवादारी जनियानी भाऊ महेश दयारामानी भाऊ एवं समाजसेवी भी शामिल हुए।
0 Comments:
Post a Comment