AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- विश्वकर्मा समाज ने कमलनाथ को सौंपा माँगपत्र विश्वकर्मा समाज ने की समाज से तीन टिकट व कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
भोपाल। बुधवार को राजधानी में मध्यप्रदेश के कई जिलों से एकत्रित हुए विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने अपनी मांगे रखीं। प्रदेश भर से जुटे विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में तीन टिकट की मांग कांग्रेस से की है, समाज के वरीष्ठजनों का कहना है कि प्रदेश में लगभग 58 लाख विश्वकर्मा निवास करते हैं। वहीं मप्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन समाज की दूसरी मांग है।इसके साथ ही गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाने वाले सामाजिक युवाओं के प्रायोगिक परीक्षा लेकर उन्हें आई.टी.आई सर्टिफिकेट देने तथा विश्वकर्मा समाज के परंपरागत लोहे और लकड़ी के रोज़गार को सुरक्षित रखने हेतु लोहे और लकड़ी के कच्चे माल पर 25 प्रतिशत सब्सिडी देने की भी मांग की गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ, आयोजन में मुख्य रूप से भोपाल की पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना विष्णु विश्वकर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओम पांचाल, रमेश चंद्र विश्वकर्मा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिवराज पीपरोदिया सहित विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।प्रदेश के प्रति निष्ठावान विश्वकर्मा समाज तय करेगी मप्र के भविष्य- कमलनाथ मप्र कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के सम्मेंलन में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, विश्वकर्मा समाज अपने हाथों से हर काम को अंजाम देने वाली परिश्रमी समाज है। विश्वकर्मा समाज की सामाजिक उन्नति और प्रगति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मध्यप्रदेश के अनेक जिलों से आये विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा, प्रदेश के प्रति आपकी निष्ठा प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। आयोजन में मप्र कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गदा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। आयोजन में विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये, प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज पिपरोदिया ने 3 सूत्रीय मांगपत्र का वाचन किया।
0 Comments:
Post a Comment