728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- वायु प्रदर्शन शो को लेकर रिहर्सल शुरू 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 भोपाल :- वायु प्रदर्शन शो को लेकर रिहर्सल शुरू 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू

भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रदर्शन, 50 लड़ाकू विमान एक साथ दिखाएंगे करतब भोजताल झील के आसपास से आम जनमानस इस शानदार प्रदर्शन का आनंद उठा सकते हैं राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 लड़ाकू विमान एक साथ बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखाएंगे। भोजताल झील के आसपास से आम जनमानस इस शानदार प्रदर्शन का आनंद उठा सकते हैं।वायुसेना का भोपाल के भोजताल झील पर वायु प्रदर्शनभारतीय वायुसेना इस वर्ष अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नवीन परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन करने जा रही है। इस वायु प्रदर्शन का आयोजन भोजताल झील पर किया जाएगा। इस वायु प्रदर्शन को आम जनता भी देख सकेगी।


यह कार्यक्रम सिविल प्रशासन और वायु सेना की मध्य वायु कमान एवं अनुरक्षण कमान द्वारा आपसी सहयोग एवं साझेदारी के साथ आयोजित किया जाएगा। भारतीय वायुसेना की प्रयागराज स्थित मध्य वायु कमान द्वारा भोपाल की स्थानीय जनता के लिए इस प्रदर्शन में विमानों द्वारा अत्यंत ही रोमांचकारी एवं साहसिक एयरोबेटिक करतब का प्रदर्शन किया जाएगा।


30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू


बता दें, राजधानी के बड़ी झील के आसमान में 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं, आम जनता इस एयर शो को बिल्कुल मुफ्त देख सकेगी, इनके लिए बोट क्लब और वीआईपी रोड को चिन्हित किया गया है इस कार्यक्रम के दौरान आम जनता और वीवीआईपी के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वीवीआईपी मौजूद रहेंगे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- वायु प्रदर्शन शो को लेकर रिहर्सल शुरू 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com