728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :-155 हुज़ूर विधानसभा से विष्णु विश्वकर्मा के समर्थन में उतरी विश्वकर्मा समाज....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :-155 हुज़ूर विधानसभा  से विष्णु विश्वकर्मा के समर्थन में उतरी विश्वकर्मा समाज....विश्वकर्मा समाज ने ठोकी ताल, टिकट चाहिए हर हाल

भोपाल। विश्वकर्मा समाज लंबे समय से कांग्रेस की सेवा कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा के समर्थन में खुल कर सामने आ गई है। प्रदेशाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा बंधुओं ने पीसीसी में एकत्रित होकर अपनी मांग से वरिष्ठ नेताओं को विधिवत अवगत कराया और विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर विधानसभा सीट से टिकट देने का अनुरोध किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
वहीं समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार किया उन्हें मध्यप्रदेश के सामाजिक समीकरण से अवगत कराया और विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने नेताओं को बताया कि विष्णु विश्वकर्मा लगातार तीन बार जिला पंचायत चुनाव जीते हैं और धार्मिक व स्वच्छ छवि एवं क्षेत्रीय किसान होने के कारण क्षेत्र के लोगों का उनपर गहरा भरोसा है।


*क्या है सामाजिक समीकरण*

सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के अनुसार मध्यप्रदेश में लगभग 52 लाख विश्वकर्मा निवासरत हैं, तथा लगभग 30 लाख मतदाता हैं। उनका कहना है हुज़ूर विधान सभा मे लगभग 18000 वोटर है और 35 हज़ार परिवार निवासरत है! प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 4 से 6 प्रतिशत मतदाता विश्वकर्मा समाज के हैं जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हुए परिणाम तय करेंगे। विश्वकर्मा समाज के प्रदेश स्तर के प्रतिनिधियों का स्पष्ट कहना है कि हमने सिर्फ 1 टिकिट माँगा है! यदि विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर से पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो मप्र की हर विधानसभा में विश्वकर्मा समाज कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :-155 हुज़ूर विधानसभा से विष्णु विश्वकर्मा के समर्थन में उतरी विश्वकर्मा समाज.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com