728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन.....

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में 'राष्ट्रीय पोषण सप्ताह' के अवसर पर संस्थान की छात्राओं के लिए उत्तम स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम यूनिसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज क्लब के तत्वाधान में आयोजित
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने पोषण से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें। महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर ने उचित स्वास्थ्य का महत्व समझाया। बाल स्वास्थ्य पोषण की अतिरिक्त संचालक डॉ. हिमानी यादव ने विशेषतः युवाओं में एनीमिया की समस्या एवं उपचार के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। संत हिरदाराम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. गुलाब टेवानी ने जूस थेरपी के बारे में प्रकाश डाला। संत हिरदाराम नेचुरोपैथी एवं योगिक विज्ञान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा ने एनीमिया एवं युवाओं के स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किये। यूनिसेफ की पोषण विशेषज्ञ पुष्पा अवस्थी ने किशोरावस्था में होने वाले एनीमिया के बारे में एक वृत्तचित्र को दर्शाया। यूनिसेफ ऐस बी सी ऑफिसर मोनिका मौर्य एवं संस्थान की प्रो. शालू पांडे ने यूनिसेफ की संस्थान के साथ यात्रा के बारे में कॉमिक फॉर चेंज एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यमों से चलचित्र के द्वारा बताया। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट पर विशेष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें इस विषय से संबंधित भ्रांतियां के बारे में रोचक तरीके से बताया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर शुभकामनाएं दी।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com