AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर में आम सभा का आयोजन किया गया।
आमसभा में समाजसेवी एवं व्यापारी संगठनों की समस्याओं को सुनकर संस्थान ने एक बड़ा फैसला लिया मंथन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की 04 आमसभा का आयोजन मुख्यालय बैरागढ़ में हुआ। इस वार्षिक आम सभा में कुल 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया। मंथन क्रेडिट को-ऑपरेटिव के मूल मंत्र सहकार से समृद्धि कि दिसा में अच्छा काम कर रही है जो 11200 की पुंजी और 56 संस्थापक सदस्यों ने अक्टूबर 2019 को प्रारंभ की जो आज लगभग 80 लाख की कुल संपत्ति है और 600 सदस्यों के साथ संत हिरदाराम नगर में ब्यापारी को भला कर रही है! सर्व सहमति से सत्र 2023-24 के लिए 1.40 करोड़ का पास हुआ बजट इसमें समाजसेवी एवं संस्थान का एक बड़ा संकल्प पूरा हुआ 00000000000000000000 प्रेस नोट जारी किया जाए संपर्क सूत्र नंबर 9907623449
0 Comments:
Post a Comment