AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- मची संस्कृतिक गरबे की धूम, वर्कशॉप में युवा सीख रहे अलग-अलग स्टाइल का गरबा...
भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित संस्कृति गरबा महोत्सव की वर्कशाप शुक्रवार को भोपाल के 9 से अधिक सेंटरो पर प्रारंभ हुई। सिंधी समाज के इस सबसे बड़े गरबा महोत्सव का इंतज़ार भोपाल के हर युवा को पूरे वर्ष रहता है। यह संस्कृतिक गरबा महोत्सव इस साल एक नये अंदाज़ में अपनी भव्यता को दर्शाएगा साथ ही समाज के लोगों को भक्तिरस से सराबोर करेगा। इस वर्ष पूरे 25 दिनों तक रास गरबा ग्रुप के प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा स्टूडेंट्स को गरबा के पारंपरिक नित्य की नई स्टेप्स सिखाई जायेगी। गरबा प्रशिक्षण के दौरान भोपाल के संत हिरदाराम नगर में भी गरबे में भाग लेने वाले युवाओं का अग़ल ही जोश नजर आ रहा था, हर कोई गरबे की ताल पर झूमता हुआ दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि नवरात्रोत्सव के उल्लास और भक्तिमय वातावरण में गरबा नृत्य का आनंद लेने के लिए इस वर्ष प्रशिक्षण कार्यशाला 22 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रहेगी एवं गरबे का मुख्य आयोजन 18, 19, 20 ,21 अक्टूबर को लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में प्रतिदिन रात 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें समाज के लोग माँ की आराधना करेंगे।
0 Comments:
Post a Comment