AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-एन.एस.यू.आई ने शिक्षको को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस
एन.एस.यू.आई द्वारा साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति,भारत रत्न,महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षक दिवस मनाया गया।छात्र नेता सौरभ मेवाड़ा के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस के सभी शिक्षकों को माला पहनकर,फूल देकर वा मुह मीठा करवाकर सभी छात्र-छात्राओं ने गुरुओं का आशीर्वाद लिया।पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर एनएसयूआई हुज़ूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा की उपस्थिति में डॉ. राधाकृष्णन जी के चित्र पर NSUI पदाधिकारियों एवं छात्रों ने माल्यार्पण किया।इस अवसर सोहन मेवाड़ा ने बताया की भारतीय परंपरा में शिक्षकों को भगवान के समान माना जाता है।शिक्षक दिवस ऐसा अवसर है जब हम उन सभी शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का सम्मान करते हैं जो हमारे बौद्धिक और नैतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।शिक्षक सार्थक जीवन की राह दिखाता है और एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। आज सभी शिक्षक गुरु-शिष्य की परम्परा को कायम रखने का संकल्प लें।इस अवसर पर छात्र नेता अंकित नागर,आयुष यादव, कुलदीप, रोहित राय,दानिश, पीयूष यादव,नीरज दांगी,आकाश सिंह,असरार,सूरज पांडय,सलोनी,निकिता,पूजा यादव,मंजू राजपूत,निखिल,अनमोल,विकास, यश राजपूत सहित अन्य छात्र-छात्राएं, NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment