AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान चालीसा के पाठ के साथ मनाया गया षिक्षक दिवस......
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय हनुमान चालीस का पाठ का प्रारम्भ किया था। इसी कड़ी में आज दिनांक 05.09.2023 मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के पूर्व अध्यक्ष वासदेव वाधवानी, सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट के सचिव रामचन्द सभनानी बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित हुए और बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दो माह पूर्व हमने हनुमान चालीसा का पाठ प्रति मंगलवार को प्रारंभ करवाया था तथा आज बहुत से बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्ठ हो गई होगी जिन बच्चों को हनुमान चालीस याद हो गई है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आज षिक्षक दिवस भी है इस अवसर पर भी मै सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं को बधाई देता हूं कि आप लोगो ने सेवा का कार्य चुना है। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने कहा कि जहां हनुमान का पाठ होता है वहां स्वयं भगवान हनुमान जी उपस्थित रहते है और आज भी हमारे साथ हनुमान उपस्थित है प्रभु हम सबको इतनी शक्ति एवं भक्ति देना कि हम अपने जीवन में ऊचांईयों को छू सके। उन्होंने आज षिक्षक दिवस के अवसर पर सभी षिक्षकों का अभिवादन किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित वासदेव वाधवानी ने कहा कि इस विद्यालय में हनुमान चालीस का पाठ प्रत्येक मंगलवार को होता है जिससे हमें धार्मिक षिक्षा मिलती है। जब वानर सेना सीता जी को खोजने निकली और पता चला कि वह लंका में है तो वहां तक पहुंचने के लिए हनुमान जी को अपनी शक्ति का एहसास कराया गया था ऐसे ही आपके अन्दर भी शक्ति है बस आपको पहचानना है। इसी के साथ षिक्षक दिवस के अवसर पर सभी षिक्षक-षिक्षिकओं को षिक्षक दिवस की बधाई दी। रामचन्द सभनानी से कहा कि संस्कार विद्यालय में हनुमान चालीस का पाठ होना बहुत ही सहारनीय कार्य है जो हमें सनातन धर्म से जोड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्चा मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment