AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- टैलेंट शो में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा तो जमकर बजी तालियां
शिक्षक दिवस सबधाणी कोचिंग में हुआ टैलेंट हंट शो व शिक्षकों के सम्मान का आयोजन भोपाल। शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को सबधाणी कोचिंग इंस्टिट्यूट में टैलेंट शो-2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के सामने डांस, फैशन शो, मिमिक्री, फैंसी ड्रेस, गायन के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जैसे ही अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू की तो दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और उनके साथ उनके शिक्षक भी थिरकने से अपने आप को रोक ना सके, उन्होंने भी इस मुमेंट को खूब इंजॉय किया। इस अवसर पर सबधाणी ने बताया कि विद्यार्थियों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है, केवल इसका मौका मिलने की बात होती है। आज शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के सामने अपनी कला का जौहर दिखाया है, और हमारा यही प्रयास आगे चल कर विद्यार्थी व शिक्षक के बीच में समन्वय बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सबधाणी द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
0 Comments:
Post a Comment