728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की 3 छात्राएं चयनित......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की 3 छात्राएं चयनित......

 संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2023 को स्नातकध् स्नातकोत्तर की छात्राओं हेतु इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस का वर्चुअल कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाना था।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने कहा कि छात्राओं के कौशल विकास में यह कैंपस ड्राइव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इनमें सम्मिलित होकर छात्राएं उचित रोजगार प्राप्त कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है।डॉण्गीता गुवालानीए समन्वयक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने कहा कि कैंपस ड्राइव छात्राओं को रोजगारोन्मुखी सशक्त मंच उपलब्ध कराता है जिसका वह भरपूर लाभ लेकर अपना भविष्य निर्माण कर सकती है।बिजनेस डेवलपमेंट असोसिएट पद के लिए आयोजित इस कैंपस ड्राइव में चयन प्रकिया में ग्रुप डिस्कशनए पर्सनल डिस्कशन एवं मेनेजिरियल राउंड रखा गया थाएजिसमे महाविद्यालय की 3 छात्राओं कुण् नैना गुवालानीए कुण् शिवांगी जायसवाल एवं कुण् युक्ता गुजर का चयन हुआ। इनका कार्यक्षेत्र बैंगलोर रहेगा।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन हेतु ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर चयनित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।




  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की 3 छात्राएं चयनित...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com