AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन व प्रेरणा से दिनांक 21 सितंबर 2023 को नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में मानवता के सच्चे पुजारीए दीन .
दुखियों के सखाए संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का 118 वाँ अवतरण दिवस पूर्ण श्रद्धा भाव एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण् सीण् साधवानीए वरिष्ठ मैनेजमेंट मेंबर घनश्याम बूलचंदानीए विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानीए उपप्राचार्य सुश्री रेखा केवलानीए समस्त शिक्षक. शिक्षिकाएँ एवं सभी छात्राएँ सम्मिलित हुईं। परंपरानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वतीए माँ भारती एवं परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश द्वारा सभी से आग्रह किया कि संत जी के बताए गए सेवा व धर्म के मार्ग पर अग्रसर रहें। परोपकार की भावना से सदैव दूसरों की सहायता के लिए तैयार रहें। इसी श्रंखला में संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने संत जी द्वारा किए पुण्य कार्यों का बखान करते हुए बताया कि संत जी का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना व बच्चों को संस्कारवान बनाना था। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने इस उपनगर में उत्कृष्ट विद्यालयों का निर्माण करवाया जहां पर अच्छी शिक्षा के साथ.साथ अच्छे संस्कारों का भी बीजारोपण किया जाता है। हम उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। इसी तारतम्य में विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हम संत जी के पावन कार्यों से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। संत जी हमेशा समाज के भले के बारे में सोचते रहते थे और अपने अनुयायियों को भी सद्भावना के साथ सेवा कार्यों को करने हेतु प्रेरित करते थे। आपने बताया कि हमें हमेशा परमेश्वरए माता.पिता एवं गुरुजनों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। दूसरों के लिए बुरे विचार न रखते हुए मन की शांति के लिए मन की सद्भावना की जोत जलाकर रखना चाहिए। तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिका मृणाल देशपांडे ने संत जी के जीवन से संबंधित बातों को बताते हुए कहा कि बचपन से ही संतजी को सादगी एवं धार्मिक वातावरण मिलाए परिणाम स्वरूप बचपन से ही वे सेवा . सुमिरन में लीन हो गए। छात्राओं को चाहिए कि उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर जीवन को प्रशस्त करें। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा आठवीं स की छात्रा कुमारी रान्या लालवानी ने संत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक संतों ने जन्म लिया है और सभी ने सेवा कार्य भी किए हैं किंतु महान संत हिरदाराम साहिब जी की छवि अलग ही है क्योंकि उन्होंने सिर्फ और सिर्फ समाज कल्याण के लिए ही अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया ।यही कारण है कि आज बैरागढ़ को संत हिरदाराम नगर के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। इस समारोह में संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी को याद करते हुए सभी ने यह संकल्प लिया कि आज दिनांक 21 सितंबर 2023 ए संत जी के अवतरण दिवस पर सभी अपने घरों व कार्यस्थल पर शाम 7 बजे सेवा ए सुमिरनए स्वास्थ्यए शिक्षा व शांति के प्रतीक स्वरूप पाँच दीपक अवश्य जलाएँगे।कार्यक्रम का कुशल संचालन व आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका अदिति खंडकर द्वारा किया गया ।
0 Comments:
Post a Comment