AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- डोल ग्यारस के पर्व पर बेहटा गांव वार्ड 04 में धूमधाम से निकला भगवान श्रीकृष्ण का विमान, लोगों ने की पूजा अर्चना
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा डोल ग्यारस के पावन पर्व पर बड़ी धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण को विमान में बिठाकर शोभायात्रा निकली गयी।डोल ग्यारस पर भगवान श्रीकृष्ण का बाल श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर विमान में बैठ कर नगर भ्रमण को निकलते है, विमान नगर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री राम मंदिर पहुचता हे यहाँ महिलाओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजा की जाती हे, तत्पश्चात विमान बड़े तालाब किनारे पहुंचकर वहां भगवान को कैलाश नदी में स्नान करवाकर पूजा की जाती है,फिर पुनः विमान मंदिर लाया जाता है। समिति के सदस्य सोहन मेवाड़ा ने बताया की हर साल डोल ग्यारस एकादशी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का श्रृंगार करके उनके लिए विशेष रूप से विमान तैयार किया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा बरसाने वाला एकादशी व्रत कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा पूरे विधि-विधान से रखा जाता है भगवान श्रीकृष्ण का विमान उत्सह उमंग के साथ नाचते गाते हुए धूमधाम से निकालते हुए बड़े तालाब ले जाया जाता है। वहां भगवान को स्नानकरा भगवान श्रीकृष्ण जी की आरती की जाती है।शोभा यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, समस्त समिति के सदस्य, बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment