AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कांग्रेस नेताओं ने संत कुटिया पहुंचकर मत्था टेक लिया आशीर्वाद
आज संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के जन्मोत्सव पर कांग्रेस के कई नेताओं ने कुटिया पहुंचकर मत्था टेक आशीर्वाद लिया आज संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के जन्मदिन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने कुटिया पहुंचकर मत्था टेका यहां पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, प्रदेश महामंत्री कैलाश मिश्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनु सक्सेना, हुजुर विधानसभा से रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक मारण पार्षद लक्ष्मण राजपूत उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी आनंद सबधाणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी ब्लाॅक कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी कांग्रेस नेता जीतेश खानचंदानी जगदीश सांवले राजकुमार धानुक प्रकाश विधानी भावना उदासी पुनम यादव शम्मी गंगवानी सोहन मेवाङा उपस्थित थे इस अवसर पर संत जी के परम शिष्य हीरों ज्ञानचंदानी एवं रमेश हिंगोरानी ने सभी को पखङ पहनाकर संत जी का आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही संत जी के आशीर्वाद से चल रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी इस अवसर उपस्थित नेताओं ने संत जी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहां की हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा की हम हमेशा संत जी के बताएं हुए मार्ग पर चले इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र डांगा, कांग्रेस नेता जीतेन्द्र बघेल रघुवीर मीणा लीलाधर पंवार अनिल टेकचंदानी राजेश लीलानी सहित अनेक कांग्रेस जनों ने भी आशीर्वाद लियामहेश गुरबानी
प्रवक्ता
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
0 Comments:
Post a Comment