AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पांच संदेष ‘‘सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, षिक्षा, शांति’’ को दीपक के रूप में जलाएं - सुषील वासवानी
दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 21.09.2023 को मानवता के अग्रदूत कर्मयोगी परम तेजस्वी युगपुरूष ब्रह्मलीन परमहंत संत हिरदाराम साहिब जी के 118वें अवतरण दिवस के अवसर पर पुष्पाजंलि एवं व्याख्यान का आयोजन किया गयाकार्यक्रम का शुभांरम्भ संस्था अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, लेखा परीक्षक पुरूषोत्तम टिलवानी, धर्मप्रकाष मोटवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, गुलाब जेठानी, द्वारा संतजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलनकर किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुषील वासवानी ने संतजी के चरणों मंे पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि संतजी ने अपने जीवन में एक संकल्प लिया मानव सेवा का जिसको उन्होंने चरितार्थ किया इसलिए इस अवसर पर सेवा को याद किया जाता है उनकी सेवा के काम की कोई सीमा न थी सेवा का भाव भी उन्होंने हमें सिखाया है हमें आज सेवा का संकल्प लेना चाहिए और आज हम सबकों अपने-अपने घरों पर पांच संदेष ‘‘सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, षिक्षा, शांति’’ को दीपक के रूप में जलाना चाहिए। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने संतजी के श्री चरणों में नमन करते हुए कहा कि हमें संत हिरदाराम साहिब जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए संत हिरदाराम साहिब जी सेवा और सिमरन के अलावा सादगी की भी मूर्ती थे। संस्था के उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल कहा कि जैसा संतजी कहते थे कि कर्म करों अगर हम उसी तरक अच्छे कर्म करते रहेगे तो हमारा जीवन अवष्य ही सफल हो जाएगा। लेखा परीक्षक श्री पुरूषोत्तम टिलवानी ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य करते रहना चाहिए एवं संतजी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए इसी के साथ उन्होंने सभी को संतजी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मप्रकाष मोटवानी ने कहा कि आज का दिन मानव सेवा का है जिसकी जितनी क्षमता, हो जितनी श्रद्धा हो उतनी मानव सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक-षिक्षकाएँ एवं विद्यार्थियों ने संत जी के चरणों में नमन करते हुए संत जी के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
0 Comments:
Post a Comment