AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत जी के जीवन से शिक्षा लेकर उसे जीवन में आत्मसात करे- डॉ. डालिमा पारवानी
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के 118 वें अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित गुरुवार, दिनांक 21 सितम्बर 2023 , संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के 118 वें अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर संस्था के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी , महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी, महाविद्यालय के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। हीरो ज्ञानचंदानी ने छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत जी के अवतरण दिवस पर श्रद्धा स्वरुप अपने घर में सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, शिक्षा और शांति रूपी पांच दीपक जागृत करे। यह आपके आत्मप्रकाश के लिए आवश्यक है। आप सब मानव सेवा और शांति का संकल्प ले।डॉ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं को संत जी के जीवन से सेवा, सुमिरन, त्याग एवं साधना की शिक्षा लेकर उसे जीवन में आत्मसात करने की बात कही। संत जी के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप उच्च शिक्षित हो एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे। त्याग के बिना कुछ भी प्राप्त करना संभव नहीं है। अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे । विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक सोच महत्वपूर्ण है। अपने जीवन के वास्तविक मायनो को समझे । आप सभी में अपार संभावनाए है।इस अवसर पर कु. प्रज्ञा गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये एवं छात्राओं ने संत जी के जीवन को नाट्य रूप में प्रस्तुत कर मानव सेवा ही माधव सेवा है का सन्देश दिया।सभी के द्वारा संत के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पण किये गए।
0 Comments:
Post a Comment