AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधुसेना संतनगर मंडल ने किया झांकियो को पुरस्कृत..
अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर संतनगर में निकलने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह का सिंधुसेना मंच की ओर से चंचल चौराहे पर मंच लगाकर झांकियो एवं समितियों को पुरस्कृत किया गया।पिछले 10 वर्षो से समिति द्वारा चल समारोह में शामिल प्रत्येक झांकी को पुरस्कृत किया जाता हैजिससे झांकी समितियों का मनोबल बढ़ता है इस अवसर पर मंच के मुख्य अतिथि हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अनेकों झाकियों को पुरस्कृत कर अपने उद्बोधन में सनातन की जय जयकार करने एवं हम सब हिंदू है एक जुट होकर विधर्मियो को इस भारत से खदेड़ने का काम करना है।इस अवसर पर सिंधुसेना संतनगर के अध्यक्ष सुमित आहुजा ने रामेश्वर शर्मा जी को राम मंदिर मोमेंटो एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर पार्षद राजेश हिंगोरानी,राकेश कुकरेजा,जगदीश यादव,राहुल राजपूत,प्रवीण प्रेमचंदानी, चंदू भैया, पृथ्वीराज त्रिवेदी,किशन अच्छानी,सूरज यादव,शंकर मेघानी,भारती मूलचंदानी,विकास वाधवानी,रोहित पहलवानी,दीपेश रामचंदानी,नरेश गोलानी,मानस जेठानी,मनीष मेघानी,प्रदीप मोहनानी,राहुल सीतलानी,पंकज पारवानी,राजेश पेसवानी,मनीष आहुजा,देवेंद्र आहुजा सहित अनेकों कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment