AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शिक्षक दिवस के अवसर पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को.....
ष्परफेक्ट अटेंडस अवार्डष् से किया गया सम्मानित मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य शिक्षकों के प्रति आभार एवं श्रद्वासुमन ज्ञापित करना रहा। इस अवसर पर अगस्त माह में सतत् रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराके विद्यालय के प्रति कर्तव्य बोध की भावना रखने वाले कक्षा पहली से बारहवी के विद्यार्थियों को सम्मान एवं प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि एवं ष्परफेक्ट अटेंडस अवार्डष् प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।संस्था के मार्गदर्शक श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने समस्त शिक्षक.शिक्षिकाओं को ष्शिक्षक दिवसष् के पावन अवसर पर आत्मीय शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए अपने संदेश में कहा कि शिक्षक वास्तव में दीप स्वरूप हैंए जो अपनी जीवनदायिनी तेजस्विता से छात्रए समाज और राष्ट्र को प्रकाशित कर देते हैं।इसी श्रृंखला में प्रांजल जैन ;कक्षा.तीसरीद्धए कृश हरचंदानी ;कक्षा.चौथीद्धए वैभव मेहरचंदानी ;कक्षा.सातवीद्धए वैभव लखानी एवं तन्मय शर्मा ;कक्षा.दसवीद्ध आदि छात्रों ने डॉण् सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी के चहुँमुखी विकास में शिक्षक की भूमिका पर अपने विचार भाषण एवं संस्कृत भाषा में श्लोक प्रस्तुतिकरण द्वारा अभिव्यक्त किए।शुभकामनाओं की मंगल श्रृंखला में संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण् साधवानीए सह.सचिव केण्एलण् रामनानीए मैनेजमेंट ट्रस्टी घनश्याम बूलचंदानीए भगवानदास दामानीए अकादमिक डारेक्टर गोपाल गिरधानीए प्रशासनिक अधिकारी भगवानदास बाबानीए विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह एवं उप.प्राचार्या आशा चंगलानी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों को आत्मीयमंगल दृ कामनाएँ संम्प्रेषित करते हुए उनके सुखद एवं उन्नतिशील जीवन की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षका अंजू गोगियाए दुर्गा मिश्रा एवं कक्षा ग्याहवी के विद्यार्थी कृष्णा सीतलानी द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन स्कूल कप्तान अमर सोनी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment