AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- परमहंस संत हिरदाराम के अवतरण दिवस पर घर आंगन में जलाएं पांच दीपक जीव सेवा संस्थान...."
जिस संत ने फैलाए उजाले अंधेरों के दामन में....पांच दीये उस संत के नाम जलाएं अपने आंगन में !"उक्त आह्वान ब्रह्मलीन कर्म योगी संत हिरदाराम साहब की प्रेरणा से चलने वाली सामाजिक संस्था जीव सेवा संस्थान ने किया है।संत हिरदाराम ने मानव एवं जीव सेवा के लिए विशेषतौर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किए हैं, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने सभी नगर वासियों से अपील की कि 21 सितंबर (गुरुवार) को सायं 7 बजे संत हिरदाराम के 118वें अवतरण दिवस पर श्रद्धा स्वरूप अपने घर-आंगन, व्यावसायिक संस्थान तथा धार्मिक स्थलों पर पांच दीपक जलाकर मानव सेवा तथा शांति का संकल्प ले।उल्लेखनीय है कि संत हिरदाराम के वृहद सेवा कार्यों को रेखांकित करते हुए शासन ने उपनगरी बैरागढ़ का नाम बदलकर संत हिरदाराम नगर कर दिया है।
0 Comments:
Post a Comment