728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सामाजिक सरोकारों से हम बदलाव की क्रांति ला सकते हैं

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- समाज में परिवर्तन के लिए छोटे-छोटे कदम आगे चलकर बड़े आंदोलन का रूप ले लेते हैं।


इस दिशा में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। ये विचार थे यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे के जो संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी। यूनिसेफ के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा यूनिसेफ मध्य प्रदेश की फील्ड प्रमुख मार्गग्रेट ग्वाडा, यूनिसेफ एसबीसीसी स्पेशलिस्ट झिमली बरुआ, बिहेवियरल चेंज ऑफिसर मोनिका मौर्य एवं नरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान की ओर से प्रो. शालू पांडे ने सभी अतिथि अतिथियों को संस्थान के साथ यूनिसेफ की यात्राओं को विस्तार से बताया एवं कॉमिक फॉर चेंज, स्ट्रीट प्ले जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ने यूनिसेफ के सहयोग से संस्थान के द्वारा गोद लिए गए गावों में कॉमिक फॉर चेंज कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसमें मेंस्ट्रूअल हाइजीन, क्लाइमेट चेंज, स्वच्छता अभियान एवं सेनिटेशन जैसे विषयों पर छात्राओं ने एवं गांव के बच्चों ने कॉमिक बनाए थे, जिसे सभी स्तर पर सराहा गया था एवं संस्थान को संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा पुरस्कृत किया गया था। सभी अतिथियों ने कॉमिक फॉर चेंज एवं आर्ट फॉर चेंज प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनकी प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। मोनिका मौर्य ने कॉमिक फॉर चेंज की यात्रा से परिणाम तक की दास्तान को वृत्त चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। सिंथिया ने संस्थान के अभिनव प्रयासों को सराहा एवं कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने प्रबंधन की छात्राओं के योगदान की विशेष रूप से प्रशंसा की एवं कहा कि किसी प्रबंधन संस्थान द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के लिए प्रयास अतुलनीय हैं। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी  एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने संस्थान को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सामाजिक सरोकारों से हम बदलाव की क्रांति ला सकते हैं Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com