AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक सभा मे सेवा की राह में जो चलता हुआ मिल जायेगा उन कदमों से पूछना मेरा पता मिल जायेगा....
परमहंस संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के आषीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की पे्ररणा से नवयुवक सभा द्वारा संचालित अनंदराम टी. षाहानी कन्या उ. मा. विद्यालय एवं सिंधु माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ब्रहमलीन संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब जी 118 वां अवतरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में सुखमनी पाठ साहब का आयोजन प्रातः 8ः30 बजे किया गया एवं 9ः30 बजे भोग साहब रखा गया।इस अवसर पर नव युवक सभा के उपाध्यक्ष महेष दयारामानी जी ने षिक्षकगण व विद्यार्थियों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि वे संत जी के पदच्न्हिों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को उज्जवल बनाये। एवं सेवा भाव में जीवन व्यतीत करें एवं सभी से अनुरोध किया कि आज ये प्रतिज्ञा करें कि आज साँय 7 बजे अपने घर के बाहर सेवाए सुमिरनए स्वास्थ्यए शिक्षा एवं शांति के पाँच दीये जलाएँ और संत जी के पंचाक्षरीय नाम को समर्पित करें । इस अवसर पर नव युवक सभा के अध्यक्ष विष्णु गेहानी , समिति संरक्षक वासदेव वाधवानी , उपाध्यक्ष महेष दयारामानी, महासचिव राजेष हिंगोरानी, सचिव सुरेष राजपाल जी, सहसचिव दिनेष वाधवानी , कोषाध्यक्ष धर्मप्रकाष मोटवानी , अंकेक्षक कन्हैयालाल रामनानी, षिक्षा समिति सदस्य पुरषोतम टिलवानी, चंद्र कुमार संतानी, ओमप्रकाश टहलयानी, अजीत कुमार खत्री, कमल प्रेमचंदानी उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चैहान, प्रधानाचार्या प्रिया धर्मदासानी , व समस्त षिक्षकगण व विद्यार्थी वर्ग,सम्मिलित हुए। विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चैहान व प्रधानाचार्या प्रिया धर्मदासानी ने सभी प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया। एवं इस अवसर पर आम भंडारे का आयोजन किया गया।
0 Comments:
Post a Comment