MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी गांधीनगर द्वारा संचालित विद्यालयों में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित शिक्षण संस्था लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स स्कूल, एल.वी.एस. प्ले ग्रुप स्कूल एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल गांधीनगर में देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। गांधीनगर के लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स स्कूल,एल.वी.एस. प्लेय ग्रुप स्कूमल एवं प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल में शासन के निर्देशानुसार मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी, एवं प्राचार्य ने झण्डा वंदन कर झण्डे को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाया। विद्यालय में विद्यार्थियों के न होने के बावजूद बच्चों ने मोबाईल पर ऑनलाईन गणतंत्र दिवस पर तिरंगे बनाए व स्वतंत्रता सेनानियों की ड्राईगं एवं पेटिंग बनाकर भेजी तथा घर से ही राष्ट्रगान गा कर झण्डे को सलामी दी। इस समय परिस्थितियों को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गणतंत्र दिवस मनाया ! अतः हमारा भी प्रयास है कि हम भी अपने कर्तव्यों को निभाएं और कोरोना से बचाव के लिए दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर लालचन्द भोजवानी, कमलेश ग्वालानी, सोनू वरलानी, संजीव शर्मा, अशोक भागचंदानी, गिरीश गुरनानी, राजेश भार्गव (सेवा भारती) खूबचन्द भागचंदानी, लखकुमार गुरनानी और शेवकराम लालवानी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment