AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कोविड-19 के कारण एंव शासन के निर्देषानुसार सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए के.टी.शाहानी बालक उ.मा.विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया।
नव युवक सभा द्वारा संचालित के.टी.शाहानी बालक उ.मा.विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की प्रबंधसमिति के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रबंध समिति सदस्य एंव विष्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष पीताम्बर राजदेव ने झंडा वंदन किया एंव राष्ट्रगान गाया गया। कोविड-19 के कारण एंव शासन के निर्देषानुसार सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए षिक्षक षिक्षिकाओं की उपस्थित में यह पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत हिरदाराम साहिब , मां सरस्वती एंव भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एंव दीपप्रज्जवलन किया गया। स्वागत भाषण में प्राचार्य हरीओम शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एंव कहा कि बच्चों के बगैर विद्यालय में किसी भी कार्यक्रम में मजा नही आता है। संस्था के अध्यक्ष वासदेव वाधवानी ने सबको बधाई देते हुए कहा कि कोविड के कारण हम बच्चों के बगैर ही गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भगवान से प्रार्थना करते है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो ओर हमारे विद्यालय के बच्चे विद्यालय आये तब कार्यक्रम मनाने में असली मजा आयेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीताम्बर राजदेव ने उपस्थित सभी अतिथियों एंव स्टाफ को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज के दिन हमारे देष का संविधान लागू हुआ था। संविधान में जहां हमें कई अधिकार दिये गये है तो साथ ही कुछ कर्तव्य भी दिये हैं। हमारे देष का संविधान दुनियां में सबसे बड़ा एंव विस्तृत संविधान है इसमें कई बार बदलाव भी किये गये हैं। हमें अपने देष के लिए कुछ करने का जज़्बा होना चाहिए। कई वर्षो पुराने कष्मीर एंव राम मंदिर के विवाद को बड़ी सहजता व सरलता के साथ निराकृत कर दिया गया है। स्था के महासचिव राजेष हिंगोरानी ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ओैर समस्त अतिथियों एंव पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर नव युवक सभा के कोषाध्यक्ष मंघाराम टहिल्यानी, अंकेक्षक सुरेष राजपाल, षिक्षा समिति सदस्य धर्मप्रकाष मोटवानी, गोपाल गिरधानी एंव नव युवक सभा के सदस्य दिनेष वाधवानी एंव संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों के स्टाफ मेंम्बर्स प्रषासिका विमला हिंगोरानी, उप-प्राचार्य जगदीष मेहरचंदानी, एंव समस्त स्टाफ उपस्थित हुए।
0 Comments:
Post a Comment