AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- स्व. इंदिरा बतरा की स्मृति में बच्चों को बांटी गई शिक्षण सामग्री।
संत नगर उपनगर के ज्वाला कान्वेंट स्कूल मे शिक्षाविद समाज सेविका स्व.र्इंदिरा बतरा की स्मृति में शनिवार को स्कूल में बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कहा बतरा परिवार द्वारा गरीब बच्चों की सेवा कर अपने स्वर्गीय माता के सपनों को साकार किया जा रहा है उक्त जानकारी स्कूल के प्राचार्य राज बतरा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी ने की उन्होंने भी अपने संबोधन में कहा गरीब लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य होता है तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता मिथिलेश गुप्ता उपस्थित थे उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा बतरा की स्मृति में आज कई स्थानों पर गरीब लोगों को भोजन भी कराया गया
0 Comments:
Post a Comment