728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- राम मंदिर नारियलखेड़ा में रघुपति राघव राजा राम ममता को सदबुद्धि दे भगवान एक ही नारा एक ही नाम ममता को सदबुद्धि दे भगवान

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

  भोपाल :- राम मंदिर नारियलखेड़ा में रघुपति राघव राजा राम ममता को सदबुद्धि दे भगवान एक ही नारा एक ही नाम ममता को सदबुद्धि दे  भगवान



सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रम लखनऊ में ममता दीदी के जय श्री राम के नारों पर भड़कने पर 11111 गयारह हज़ार ग्यारह सौ गयारह का जाप कर भगवान श्री राम से  ममता बनर्जी की सदबुद्धि की प्राथना राम मंदिर नारियलखेड़ा में रघुपति राघव राजा राम ममता को सदबुद्धि दे भगवान एक ही नारा एक ही नाम ममता को सदबुद्धि दे  भगवान सब मिल बोलो जय श्री राम ममता को सदबुद्धि दे भगवान उपस्थित बड़ी संख्या में लोगो ने 11111 गयारह हज़ार गयारह सो गयारह का जाप कर भगवान श्री राम से ममता बैनर्जी की सदबुद्धि की प्राथना की  इस अवसर पर गुरुनानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा  ममता दीदी श्री राम का नाम लेने पर चिढ़ती क्यों हैं? श्री राम हर मानव के लिए एक आदर्श हैं, राम का जीवन हर मानव के लिए एक प्रेरणा है। श्री राम नाम से चिढ़ना या विरोध करना सारी मानव जाति का विरोध है। कौन है इस देश की धरती पर जिसने प्रभु श्री राम का नाम ना सुना हो।” ममता दीदी की सदबुद्धि के लिये आज हमने राम नाम का जाप किया ।इस अवसर पर महामंत्री विष्णु राजपूत, लालजी त्रिपाठी, रजत खैतवास, विनोद सलामे, सुनील चौरसिया, विनोद चौरसिया, एंव बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- राम मंदिर नारियलखेड़ा में रघुपति राघव राजा राम ममता को सदबुद्धि दे भगवान एक ही नारा एक ही नाम ममता को सदबुद्धि दे भगवान Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com