728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सीजन की सबसे ज्यादा ठंड रात में कड़ाके की ठंड।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :-  मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सीजन की सबसे ज्यादा ठंड रात में कड़ाके की ठंड।


 
बैरसिया।। मध्यप्रदेश में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है भोपाल मैं इस सीजन की सबसे तेज सर्दी मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात को रही जब तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे गिर गया।वही बैरसिया में भी मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात इस सीजन की सबसे ज्यादा ठंड रही रात में कड़ाके की ठंड रही वहीं सुबह भी विजिबिलिटी काफी कम रही जो कि 30 से 40 फीट थी मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक लोगों ने ठंड महसूस की समाजसेवी दीपक दुबे ने बताया कि जिस तरह से मौसम वैज्ञानिकों ने बताया था कि अगले दो-तीन दिन में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है वह सही साबित हुई और कल रात को काफी तेज ठंड थी और आज सुबह के समय भी विजिबिलिटी काफी कम थी मेरी बच्चों और बुजुर्गों को यही सलाह है कि वह रात के समय और जल्दी सुबह घर से बाहर ना निकले और जो लोग बाहर निकल रहे हैं वह गर्म कपड़े पहने और डॉक्टरों द्वारा बताए गए प्रोटोकाल का पालन कर निकले।मौसम विभाग की माने तो हवाओं के चलते यह स्थिति पूरे मध्यप्रदेश में बनी हुई है मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे तक प्रदेश की स्थिति इसी तरह बनी रहने की बात कही है, हालांकि 29 जनवरी से तापमान में उछाल आने की संभावना भी है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सीजन की सबसे ज्यादा ठंड रात में कड़ाके की ठंड। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com