AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भव्य शुभारंभ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पंचवटी क्रिकेट क्लब-बी एवं देव-11 के बीच हुआ- आनंद सबधाणी
लालघाटी एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी, चर्च के पास क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ विगत दिवस हुआ। विल्सन बॉल के साथ खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 32 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रातः 8 बजे से मैचेस होंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक आनंद सबधाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालघाटी यंग क्लब एवं पंचवटी क्रिकेट क्लब के द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 11000 रूपए नकद, द्वितीयपुरस्कार 5100 रूपए नकद एवं मैन ऑफ द सीरीज को 1100 रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। फाइनल मैच रविवार 31 जनवरी को होगा, क्रिकेट टूर्नामेंट के कमेटी सदस्य निखिल परिहार, हितेश, कमलेश, बॉबी, शानू, मोनू, रवि, लक्की, दीपू, नरेश, आलोक, डीके, रोहन, पंकज आदि रूप में कार्य सम्भालेंगे। 8-8 ओवर के इस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में एलपीडब्लू को छोड़कर सभी अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन किया जायेगा।टूर्नामेंट के शुरूआत में आनंद सबधाणी, निखिल परिहार, विनोद चावला, आलोक पुनिया, योगेश ने टॉस करवाया एवं मुख्य अतिथि आनंद सबधाणी ने सभी खिलाड़ियों कि होंसला अफजाई भी की। उद्घाटन मैच पंचवटी क्रिकेट क्लब-बी एवं देव-11 के बीच हुआ, जिसमें पंचवटी क्रिकेट क्लब टीम ने जीत का सेहरा पहना। टूर्नामेंट में अब तक गांधी मेडिकल कॉलेज-11, बीसीसी टीम-ए, कपिल-11, अजय डीसीसी-11, बीसीसी टीम-बी, कार्तिक-11, मोनू यू एंड मी-11, रोनक-11, तेजस्वी-11, वी आर वन-11, टाइगर-11, दाता कॉलोनी-11, डेविल स्क्वार्ड यंगस्टर्स -11, दुर्गा -11, अल्टीमेट क्रिकेटर डी ऐन फैंस क्लब-11, मेब्रिक्स-11, ओपन-11, पीएनबी-11, नितेश-11, एलेस्टर-11, यूनिक-11, विजय नगर-11, मोहसिन-11, मंजीत-11, महावीर संकेति सुपर स्ट्राइकर्स-11, ऑल स्टार-11, यंग स्टार-11, प्रो-11, मेनवरिक्स-11, अनिल-11, राइजिंग प्लेयर-11, वंशिका-11, आनंद-11 के साथ लगभग 32 टीमों से मैच की शुरुआत हो रही हैं।
0 Comments:
Post a Comment