728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- सुविधाओ और व्यवस्थाओ का अवलोकन करने विधायक और तरावली मंदिर ट्रस्ट का दल पहुंचा सलकनपुर धाम।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

 बैरसिया :- सुविधाओ और व्यवस्थाओ का अवलोकन करने विधायक और तरावली मंदिर ट्रस्ट का दल पहुंचा सलकनपुर धाम।


बैरसिया।। बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले माँ हरसिद्धि तरावली मंदिर में निर्माण कार्य होना है जिसके लिए रविवार को बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने हरसिद्धि माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भक्तपाल सिंह  राठौड़, कोषाध्यक्ष  राजमल गुप्ता, ट्रस्ट के सदस्य, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों के साथ माँ सलकनपुर धाम का अवलोकन कर मंदिर निर्माण में क्या क्या सुविधाएं श्रद्धालुओं को प्रदान की जा सकती हैं उसपर विसतृत चर्चा की एवं हरसिद्धि माता मंदिर तरावली को कितना बेहतर बना सकते हैं इस पर रणनीति बनाईआपको बता दे कि माता का त्योहार नवरात्री के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते है जिनको लेकर मंदिर ट्रष्ट और प्रशासन और क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाए यहाँ श्रद्धालुओ को दर्शन करने में सुविधा अनुसार व्यवस्थाए करते है जिनको और सुविधाजनक बनाने के लिए रणनीती बनाई गई हैं।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- सुविधाओ और व्यवस्थाओ का अवलोकन करने विधायक और तरावली मंदिर ट्रस्ट का दल पहुंचा सलकनपुर धाम। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com