728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

 MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया।


नव युवक सभा द्वारा संचालित पं.दीनदयाल उपाध्याय कन्या महाविद्यालय, अनंदराम टी.शाहानी कन्या उ.मा.विद्यालय, सिंधु माध्यमिक विद्यालय एंव डी.डी.प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में नव युवक सभा भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की प्रबंधसमिति के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रबंध समिति सदस्य एंव सिंधी सेट्रल पंचायत के अध्यक्ष एंव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एन.डी.खेमचंदानी  व विष्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष  पीताम्बर राजदेव ने झंडा वंदन किया एंव राष्ट्रगान गाया गया। कोविड-19 के कारण एंव शासन के निर्देषानुसार सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए षिक्षक षिक्षिकाओं की उपस्थित में यह पर्व मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ संत हिरदाराम साहिब जी एंव भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एंव दीपप्रज्जवलन किया गया। तत्पष्चात ए.टी.शाहानी की षिक्षिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण में नव युवक सभा के अध्यक्ष  वासदेव वाधवानी जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एंव कहा कि बच्चों के बगैर विद्यालय में किसी भी कार्यक्रम में मजा नही आता है। परंतु अब वैक्सीन आ चुकी है और कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा। कई वर्षो से उलझे कष्मीर के मसले को सुलझा दिया गया साथ ही राम मंदिर के निर्माण में आ रही समस्त कठिनाईयों को दूर कर दिया गया है। यह कार्य काफी सरलता एंव सहजता से किया गया। नव युवक सभा के सचिव  महेष दयारामानी ने संत हिरदराम साहिब जी एंव परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ  के चरणों में नमन करते हुए, सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एंव स्टाफ को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज के दिन हमारे देष का संविधान लागू हुआ था। आज हमें संविधान को समझने की जरूरत है संविधान में जहां हमें कई अधिकार दिये गये है तो साथ ही कुछ कर्तव्य भी दिये हैं। हमारे देष का संविधान दुनियां में सबसे बड़ा एंव विस्तृत संविधान है इसमें कई बार बदलाव भी किये गये हैं। हमें अपने देष के लिए कुछ करने का जज़्बा होना चाहिए। 

संस्था के महासचिव  राजेष हिंगोरानी ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ओैर कहा कि देष के प्रत्येक नागरिक चाहे वो डाक्टर हो, इंजीनियर हो, नेता हो, किसान हो सभी को अपने अपने कर्तव्य का पालन करना है और देष को तरक्की की राह पर ले जाना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष  एन.डी.खेमचंदानी (एडवोकेट) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देष हर क्षेत्र में आगे बढ़़ रहा है। हम सबको इसमें अपना योगदान देना है। उन्होने गांधीजी के 3 बंदरों का जिक्र करते हुए कहा कि उन बंदरों की तरह हमें भी ‘‘न बुरा सुनो, न बुरा देखो, न बुरा कहो’’ के मार्ग पर चलकर देष को आगे बढ़ाना है। 

षिक्षाविद्  विष्णु गेहानी ने सर्वप्रथम सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों के बगैर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे फूलों के बगैर बगीचा हो। उन्होने पूर्व अध्यक्ष स्व. नानकराम वाधवानी एंव स्व तोलाराम हिमथानी को याद करते हुए कहा कि वे हमारे संस्था के स्तंभ थे। जिस प्रकार हम अपने घर के बड़ों को सम्मान देते है उसी प्रकार हमें अपने देष के बड़ों अर्थात महापुष्षों एंव शहीदों को याद करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन  नेहा चैनानी एंव  शोभा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया एंव अंत में प्राचार्या ज्योति चैहान ने आये हुए समस्त अतिथियों एंव पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 

इस शुभ अवसर पर नव युवक सभा के कोषाध्यक्ष  मंघाराम टहिल्यानी, अंकेक्षक  सुरेष राजपाल, षिक्षा समिति सदस्य  मनोहर लालवानी, षिक्षाविद्  विष्णु गेहानी,  धर्मप्रकाष मोटवानी, एंव नव युवक सभा के सदस्य  केवलराम गोपलानी,  हरदास पेसवानी, दिनेष वाधवानी,  नीरज वाधवानी एंव संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों के स्टाफ मेंम्बर्स प्रषासिका  विमला हिंगोरानी, प्राचार्या कु.ज्योति चैहान, प्राचार्य  हरिओम शर्मा, प्राचार्या डाॅ राखी श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका प्रिया धर्मदासानी एंव समस्त स्टाफ उपस्थित हुए।  



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com