सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- शहीद दिवस के मौके पर ग्राम रूनाहा मे 1600 मीटर की मैराथन दौड का आयोजन किया गया
बैरसिया।।।शहीद दिवस के मौके पर ग्राम रूनाहा मे 1600 मीटर की मैराथन दौड का आयोजन किया गया जिसमे रुनाहा,नजीराबाद सहित बेरसिया, भोपाल, सीहोर, नरसिंहगढ़ आसपास के युवा बडी़ सँख्या मे सम्मिलित हुए,कार्यक्रम के मुख्य अतिथी-नजीराबाद थाना प्रभारी भरत प्रताप सिँह रहे इस मैराथन दौड़ मे प्रथम स्थान-प्रथम पुरस्कार राहुल सिसोदिया भोपाल, द्वितीय पुरस्कार गोविंद गुर्जर पथरिया सीहोर,तृतीय पुरस्कार अजय पाल सोलंकी भोजापुर रहे करीब 400 युवाओं ने भाग लिया यह लोग रहे मौजूद दिनेश आर्मी, नितिन देवड़ा, आर्मी मैन,जितेंद्र गुर्जर आर्मी, गब्बर गुर्जर आर्मी,वीरेंद्र गौर, योगेंद्र सिंह सोलंकी, राकेश गुप्ता, कर्म श्री प्रेरणा समिति के अध्यक्ष गिरीश सूर्यांश, मीडिया प्रभारी संजू बंशकार सहित कई लोग रहे मौजूद।
0 Comments:
Post a Comment