728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- किसानो का दुख दर्द दूर करने के लिए बनाया गया है नया कृषि कानून -रामेश्वर शर्मा,,,,,,,,

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- किसानो का दुख दर्द दूर करने के लिए बनाया गया है नया कृषि कानून -रामेश्वर शर्मा,,,,,,,,


किसान की आड़ में देश को बांटने वाले नेताओं से सख्ती से निपटा जाएगा - रामेश्वर शर्मा  गांव गरीब किसान का बेटा ही गांव-गरीब और किसान का दर्द समझ सकता है पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी हो, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी हो या मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान इन सभी ने गरीबी देखी है इन्होंने बादल के गरजने पर किसान के माथे पर चिंता की लकीरें पढ़ी है उन लकीरों में छुपी किसान की भावना को समझना यह हर किसी नेता के बस की बात नही । नया कृषि कानून,प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना, शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराना हो या स्वामित्व योजना हो यह किसानों के हित मे लिए गए वह फैसले है जिनकी वजह से आज देश मे किसान स्वाभिमान के साथ देश को आगे बढ़ाने में जुटे है । यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसान बंधुओ को संबोधित करते हुए कही ज्ञात हो कि सागर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भैंसाखेड़ी मंडी में किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान बंधु शामिल हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किसानों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण सुना । शर्मा ने भाषण प्रारंभ होने से पहले किसान बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6000 एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4000 अर्थात प्रदेश के किसान को हर वर्ष 10 हज़ार की राशि दी जाएगी । शर्मा ने दिल्ली में बीते दिनों हुई तोड़फोड़ आगजनी पर बोलते हुए कहा कि कुछ तथाकथित देश विरोधी नेता किसानों की आड़ में देश को बांटने का प्रयास कर रहे है । ऐसे नेताओं को किसान की परेशानी से नही उनकी भलाई से तकलीफ है । शर्मा ने कहा कि भारत को अपने खून पसीने से सींचने वाला किसान कभी अपने देश के मान सम्मान के साथ समझौता नही कर सकता । शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसान की आड़ में देश के स्वाभिमान और माहौल खराब करने वाले तथाकथित नेताओ से सख्ती के साथ निपटा जाएगा । स्वामित्व योजना बढ़ाएगी स्वाभिमान -रामेश्वर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने  स्वामित्व योजना का श्रजन किया है निश्चित रूप से इस योजना के माध्यम से पीढ़ियों से गांव में रह रहे जमीन का मालिकाना हक तो मिलेगा ही साथ ही उस जमीन पर लोन भी मिल सकेगा । स्वाभिमान के साथ अपने घर मे रहने वाला हर नागरिक किसी से डरे बिना अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगा । कोरोना काल मे एक एक दाना तुलवाने के लिए मुख्यमंत्री  का आभार - रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोरोना काल मे मध्यप्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान के पास कोरोना के साथ साथ दूसरी बड़ी चुनौती तुलाई की परंतु मुख्यमंत्री जी के अनुभवों एवं उनके बेहतर प्रबंधन की वजह से मध्यप्रदेश के किसान का एक एक दाना तोला गया । शर्मा ने किसान बंधुओ की और से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- किसानो का दुख दर्द दूर करने के लिए बनाया गया है नया कृषि कानून -रामेश्वर शर्मा,,,,,,,, Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com