सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र का हुआ शुभारंभ
विशोध सागर महाराज के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम बैरसिया।। आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से
, मुनि निर्णय सागर महाराज एवं मुनि अजित सागर महाराज की पावन प्रेरणा से, और मुनि विशोध सागर महाराज के पावन सान्निध्य में नगर के बर्रीछीरखेड़ा ग्राम में स्थित आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र का शुभारंभ किया गया रोड पर विचरण कर रहे मूक पशुओं की सेवा की भावना बहुत दिनों से जैन समाज बैरसिया के लोगों ने विधायक विष्णु खत्री के समक्ष रखी थी इसी भावना को ध्यान में रखते हुए विधायक खत्री ने ग्राम पंचायत बर्री की गौशाला जैन समाज बैरसिया द्वारा संचालित करने का पंचायत के साथ मिलकर अभूतपूर्ण निर्णय लिया। आचार्य के नाम से बनेगा भव्य स्वागत द्वार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री ने मुख्य मार्ग विदिशा रोड पर आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन केंद्र का स्वागत द्वार बनाने की घोषणा की वहीं गौ वंश के लिए कम पड़ रही जगह को देखते हुए जनपद के सहयोग से एक और बिल्डिंग बनाने के प्रयास करने की बात कही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जैन समाज की गौ वंश के प्रति जो सेवा भाव है, जो रुचि है उसे देखते हुए ये आशा ही नहीं अपितु विश्वास भी है कि बर्री स्थित ये गौशाला बैरसिया में ही नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश में एक आदर्श गौशाला बनेगी जैन समाज द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य का सभी समाज धर्म जाति के लोग बढ़ चड़ कर सहयोग करेंगे और इस गौशाला को एक आदर्श गौशाला बनाएंगे।गौ सेवा परम धर्म - मुनिश्री कार्यक्रम का पावन सान्निध्य कर रहे परम पूज्य मुनिश्री ने कहा कि आज के युग में सबसे बड़ा और पुनीत कार्य है गौ वंश की सेवा करना आचार्य की प्रेरणा से देश भर में हजारों गौशाला चल रही है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जैन समाज बैरसिया को ये कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है गौ सेवा परम धर्म मानते हुए इस पुनीत कार्य में अपना जैसे बने वैसा सहयोग करें वहीं इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़, वरिष्ठ समाज सेवी गोविंदराम गुर्जर रहे, और विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बर्री की सरपंच रोली मनवीर गुर्जर ने आतिथ्य स्वीकार किया।
0 Comments:
Post a Comment