MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- राजभवन घेराव में बङी संख्या में संत नगर एवं वार्ड तीन के ग्रामीण श्रेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल ।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी के नेतृत्व में आज राजभवन घेराव में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा एवं गा्मीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव जी के निर्देश पर ब्लाॅक कांग्रेस संत नगर से बङी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए यह जानकारी जारी करते हुए ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी के नेतृत्व में बङी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्य चौराहे पर एकत्रित होकर राजभवन घेराव में शामिल हुए जहां भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें लाठीचार्ज,एवं पानी की बौछारें के कारण कहीं कांग्रेस जन घायल हुए वहीं पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा के साथ बङी संख्या में कांग्रेस जन घेराव में शामिल हुए साथ ही वार्ड तीन के पूर्व पार्षद अशोक मारण के साथ वार्ड तीन से कांग्रेस जन इस घेराव में पहुंचे इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि आज एक तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोङ दी है तो वहीं दुसरी तरफ हमारे अन्नदाता तीनों काले कानून वापस लेने के लिए 55 दिनों से दिल्ली की सङको पर बैठे हुए हैं जहां पर 50 से अधिक किसान शहीद हो गए हैं आज हम देखें तो जब से केन्द्र की मोदी सरकार आई है तब से आम आदमी के उपर परेशानियां छाई हुई है आज हम मोदी सरकार के उस निर्णय को देखें जिसमें मोदी सरकार ने बिना सोचे समझे नोट बंदी की तो पुरा देश परेशान हुआ फिर बगैर तैयारी के जीएसटी लागू की तो पुरा देश का व्यापारी परेशान हुआ जिससे व्यापार पुरे तरिके से चोपट हो गया और आज केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के उपर जबरदस्ती थोपे गए काले कानून से किसान परेशान हैं और यही मोदी सरकार के छै साल के काम है जब किसान को यह तीनों काले कानून मजुर नहीं है तो आखिर देश के प्रधानमंत्री जी किन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लागू करने पर अङे हुए है वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार की यह तानाशाही है आज हम देखें तो यह कितने दुख की बात है कि इस आंदोलन में बङी संख्या में हमारे देश के किसान शहीद हो गए हैं पर प्रधानमंत्री जी ने आज तक उन शहीदों पर दुख तक नहीं जताया वहीं महंगाई के कारण हम घर का बजट बिगड़ गया है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार जनविरोधी सरकार बन चुकी है आज किसानों के इस आंदोलन के बाद मोदी सरकार का अंत निश्चित है यहां सभी वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर चेतावनी दी की जब तक मोदी सरकार किसान विरोधी काले कानून वापस नहीं लेती और बङती महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती तब तक कांग्रेस का यह आंदोलन चलता रहेगा यहा पर राजभवन घेराव शामिल होने के लिए मुख्य रूप प्रदेश कांग्रेस सचिव लीलाधर पंवार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सांवले महेश गुरबानी प्रकाश विधानी आत्माराम सूर्यवंशी किशोर साधवानी धिरज गोस्वामी राजेश लीलानी शम्मी गंगवानी भावना उदासी प्रिया सोनी पुनम यादव रुकमणी नाथ महक मनवानी ज्योती सुरविया नेहा आहुजा कुसुम सरोवर अशोक मोतियानी मोहन चंदनानी डॉ बी एल सुमन मकसुद भाई सुरेश सिंगरोली विशणु मारण बबलू टेकचंदानी सुधिर दुखडे सहित पुरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए
महेश गुरबानी
प्रवक्ता
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर
0 Comments:
Post a Comment