728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- हलाली डैम का नाम बदलने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने लिखा बैरसिया विधायक विष्णु खत्री को पत्र

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

 बैरसिया :- हलाली डैम का नाम बदलने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने लिखा बैरसिया विधायक विष्णु खत्री को पत्र


देश और प्रदेश में पुराने नामों को बदलने का दौर लगातार जारी है इसी तारतम्य में हलाली डेम का नाम बदलने को लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने बैरसिया विधायक विष्णु खत्री को पत्र लिखा है।पत्र में उमा भारती ने विष्णु खत्री को लिखा कीआपके विधानसभा क्षेत्र बैरसिया में एक चर्चित स्थल हलाली डैम का नाम बार-बार आता है जबकि मेरी जानकारी के अनुसार उसका नाम बदल चुका है।भोपाल शहर के बाहर प्रचलित हलाली नाम का स्थान एवं नदी विश्वासघात की उस कहानी की याद दिलाती है जिसमें दोस्त मोहम्मद खां ने भोपाल के आसपास के अपने मित्र राजाओं को बुलाकर उन्हें धोखा देकर उनका सामूहिक कत्ल किया तथा उनके कत्ल से नदी लाल हो गई थी हलाली शब्द, हलाली स्थान उसी प्रसंग का स्मरण कराताहै। विश्वासघात, धोखाधड़ी, अमानवीयता यह सब एक साथ हलाली शब्द के साथ आते हैं।तो हलाली का इतिहास जानने वालों के अंदर घृणा का संचार होता है।मैंने सुना है कि उसको एक पर्यटन केंद्र बनाया जा रहा है क्योंकि वहां डैम है,नदी है यह एक बहुत अच्छी बात है किंतु आप तुरंत संस्कृति एवं पर्यटन विभाग से संपर्क करके घृणा एवं जुगुत्सा पैदा करने वाले इस नाम का उल्लेख बंद करवा दीजिए। उमा भारती ने आगे लिखा कि आप इस संबंध में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से मिलकर भी बात कर सकते हैं, मैं भी इस पत्र की एक कॉपी उनको भेज दूंगी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- हलाली डैम का नाम बदलने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने लिखा बैरसिया विधायक विष्णु खत्री को पत्र Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com