AJAY CHOUKSEY M 9893323269 भोपाल :- बेटी प्रतिभा सम्मान अलंकरण से समाज की प्रतिभाशाली बेटी का सम्मान करेगी कलचुरी सेना बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत प्रतिबर्ष कलचुरी सेना परिवार 26 जनवरी को बेटी अभिमान दिवस के रुप मे बनाती है। इस बर्ष भी कलचुरी समाज की गौरव प्रतिभाशाली बेटी का प्रतिभा सम्मान कलचुरी सेना परिवार बेटियों के घर पहुँच कर माता पिता एवं परिवार के सदस्यों के समक्ष सभी को साक्षी बनाकर बनाएगी। कलचुरी सेना समाज की ऐसी बेटी जिसके द्वारा राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण,शिक्षा, खेल,कला एवं संस्कृति के श्रेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्र एवं समाज का नाम रोशन किया है। उसका कलचुरी समाज बेटी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित कर समाज मे बेटियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाती है। ताकि कोई भी परिवार समाज मे बेटी को बोझ ना समझे क्योंकि बेटी ही घर एवं आँगन की रोनक है। बेटी है। तो कल है। बेटी परिवार एवं समाज का मान सम्मान है। बस हमारा प्रयास है। कि समाज मे सभी लोग बेटियों के प्रति अपनी सोच में बदलाव करे ओर बेटियों के प्रति जागरूकता अभियान मे हम सब का सहयोग कर बेटी की सुरक्षा एवं अपने दायित्व को समझे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment