728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में देशभक्त सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती ऑनलाइन के माध्यम से मनाई गई।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में देशभक्त सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती ऑनलाइन के माध्यम से मनाई गई।


दिनांक 23.01.2021 ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की कृपा एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई गई।परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने समस्त स्टाफ व छात्रों को राष्ट्रप्रेमी सुभाषचंद्र बोस जी के प्रति किये गये अमर बलिदान को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की शहादत ने ही भारत को स्वतंत्रता दिलवाई है और इस स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी जी ने देशभक्त सुभाषचन्द्र बोस जयंती की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से कहा कि यदि हम भी नेताजी के समान दृढ़ निश्चय से साथ कार्य करें तो जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं। संस्थान सचिव श्री ए.सी. साधवानी जी ने सुभाषचंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे परम् देश भक्त थे एवं हमें भी उनके समान सच्चा देश भक्त बनकर भारत का मान बढ़ाना है। उन्होंने सुभाषचंद्र बोस जी के विचारों से अवगत कराते हुए बताया कि पूर्ण समर्पण की भावना ही लक्ष्य प्राप्ति का सरलतम मार्ग है।विद्यालय प्राचार्य डाॅ. अजयकांत शर्मा जी ने भी सुभाषचंद्र बोस जी के चरणों में श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का राष्ट्र समर्पण, देश के प्रति निष्ठा भाव महानतम देश प्रेमियों की अग्रिम पंक्ति में विद्यमान है। विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती रीटा गुरबानी जी ने भी सुभाषचन्द्र बोस जयंती पर उन्हें नमन किया व छात्रों से आग्रह किया कि वे भी नेताजी के भाँति देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यक्रम (टपतजनंस) में कक्षा 11वीं-ब के छात्र लाभांश गौर ने देश भक्ति गीत व कक्षा तीसरी-अ के प्रथम दुलानी, कक्षा चैथी-ब के पार्थ मंघानी, चैथी-स के विधान जैन ने अपने विचार व्यक्त किये

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में देशभक्त सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती ऑनलाइन के माध्यम से मनाई गई। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com