सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- वार्ड नंबर 3 बसई में 53 परिवारों को सिंगल क्लिक से पट्टों का वितरण एवं भूमिपूजन।
बैरसिया।। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने वार्ड क्र. 3 बसई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले गरीब 53 परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से पट्टों का वितरण कर भूमिपूजन किया कार्यक्रम बसई के वार्ड नंबर 3 में आयोजित किया गया जिसमें विधायक खत्री ने पार्षद हरिनारायण कुशवाहा की तारीफ करते हुए कहा कि पार्षद अपने वार्ड की बहुत चिंता करते है और वार्ड की जनता की समस्याओं से अवगत कराते रहते है उनकी शक्रियता से वार्ड का विकास हो रहा है सभा को सबोधित करते हुए विधायक खत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारा मकशद तमाशा खड़ा करना नही काम करना है कंग्रेस की सरकार बनते ही कई योजनाएं बंद कर दी थी जिनमे से एक योजना संबल योजना थी जिससे गरीब परिवार को फायदा पहुँचता है लेकिन भारतीय जनता।पार्टि की शिवराज सरकार आते ही हमने उसे चालू किया जिसका लाभ आज गरीब परिवार तक पहुँच रहा है।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री,पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौर,उपाध्यक्ष कुबेर सिंह गुर्जर,सीएमओ निरुपमा शाह,वार्ड पार्षद हरिनारायण कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष आशिष सारडा,पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित साहू सहित वार्ड।की जनता मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment