728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- गड़तंत्र दिवस के महापर्व पर नगर के महावीर पैलेस में भारत माता की पूजा अर्चना कर किया झंडा वंदन

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :-  गड़तंत्र दिवस के महापर्व पर नगर के महावीर पैलेस में भारत माता की पूजा अर्चना कर किया झंडा वंदन बैरसिया।। बैरसिया नगर के महावीर पैलेस (वाइट हाऊस) में  गणतंत्र दिवस मनाया गया


इस गड़तंत्र दिवस के महापर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा पैलेस के संचालक अभिषेक (सोनू) जैन सहित कई लोगो ने उपस्थिति दर्ज करवाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विष्णु खत्री ने झंडा वंदन कर सभी ने राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एंव दीपप्रज्जवलन किया गया साथ ही भारत माता की पूजा अर्चना कर आरती गाते हुए पूरे विधि विधान से हवन पूजन किया गया तत्पष्चात झंडा वंदन कर अतिथियों ने भारत माता के चरणों में नमन करते हुए, उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।विधायक विष्णु खत्री ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक चाहे वो डाक्टर हो, इंजीनियर हो, नेता हो, किसान हो सभी को अपने अपने कर्तव्य का पालन करना है और देश को तरक्की की राह पर ले जाना है।पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है हम सबको इसमें अपना योगदान देना है उन्होने गांधीजी के 3 बंदरों का जिक्र करते हुए कहा कि उन बंदरों की तरह हमें भी ‘‘न बुरा सुनो, न बुरा देखो, न बुरा कहो’’ के मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। महावीर पैलेस के संचालक अभिषेक सोनू जैन ने भी बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर के बड़ों को सम्मान देते है उसी प्रकार हमें अपने देश के बड़ों अर्थात महापुरूषो एंव शहीदों को याद करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में सोनू जैन ने आये हुए समस्त अतिथियों एंव पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया महापर्व के शुभ अवसर पर विधायक विष्णु खत्री,पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा,ग्रामीण उपाध्यक्ष कुबेर सिंह गुर्जर,महामंत्री राजमल कुशवाहा,नगर मंडल अध्यक्ष आशीष शारडा,वरिष्ठय समाजसेवी दीपक दुबे,कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष अमित साहू सहित बड़ी संख्या में सभी देशभक्त मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- गड़तंत्र दिवस के महापर्व पर नगर के महावीर पैलेस में भारत माता की पूजा अर्चना कर किया झंडा वंदन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com