728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- आनंद सबधाणी बने वीएसएसएस के इंटरनेशनल युवा प्रेसिडेंट राम मंदिर के लिए संस्था 200 चाँदी की ईंटे भी करेगी दान- आनंद सबधाणी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 संत हिरदाराम नगर :- आनंद सबधाणी बने वीएसएसएस के इंटरनेशनल युवा प्रेसिडेंट राम मंदिर के लिए संस्था 200 चाँदी की ईंटे भी करेगी दान- आनंद सबधाणी।


अंतर्राष्ट्रीय संस्था विश्व सेवा सगम संस्था के कार्यकारिणी ने बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से भोपाल के जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी आनंद सबधाणी को वीएसएसएस का इंटरनेशनल युवा प्रेसिडेंट नियुक्त किया। साथ ही भोपाल शहर के विजय पहुजा को इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया। नियुक्ति के उपरांत मध्य प्रदेश की टीम ने सबधाणी को बधाई दी एवं विजय पाहुजा का आभार भी व्यक्त किय।इस अवसर पर नवनियुक्त युवा अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने कहा कि “जो नया दायित्व मुझे मिला है, मैं इसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से  पालन करूंगा।” पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आनंद सबधाणी ने बताया कि “हमारी संस्था विश्व सेवा सगम संस्था 26 जनवरी को उत्तरप्रदेश में श्री राम भगवान की जन्मभूमि अयोध्या में जाकर एक किलो वजन की 200 चाँदी की ईटें संतो के आशीर्वाद से अयोध्या में मन्दिर निर्माण समिति के प्रशासन को भेंट करेगी एवं रामलला की सायंकालीन आरती एवं दर्शन भी करेगी। अयोध्या के कार्यक्रम में दुबई, हॉन्गकॉन्ग, चीन, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर के लगभग सभी बड़े पदाधिकारी  के साथ-साथ भारत के अलग-अलग प्रदेशों के अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- आनंद सबधाणी बने वीएसएसएस के इंटरनेशनल युवा प्रेसिडेंट राम मंदिर के लिए संस्था 200 चाँदी की ईंटे भी करेगी दान- आनंद सबधाणी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com