MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में 72वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ म.प्र. आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सदस्य नारायणदास लालवानी, गुलाब सेजवानी, राजकुमार झमटानी समाज सेवी लाल ग्वालानी, विष्णु वाधवानी, गोबिन्द भम्भानी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया
तथा भारत माता की आरती की गई। तत्पष्चात आए हुए अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय दिया एवं भारत माता की जय एवं वन्दे मात्रम के नारों के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे देष में अधिकारों की बात तो सब करते है लेकिन कर्तव्य की बात कोई नहीं करता। आज वो सब देष के विकास के लिए हो रहा है जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ। उन्होंने एक वाक्य ‘‘कहनी है एक बात वतन के पहरेदारों से, संभलके रहना देष में छुपे गद्दारों से’’ के माध्यम कहा कि हमें विदेषी ताकतों के साथ-साथ अपने ही देष में बसे कुछ गद्दारों से भी सावधान रहने की जरूरत है। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने जय हिन्द के नारों के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि इतने वर्षो के बाद देष की बागडोर संभलने के लिए श्री राम के रूप में नरेन्द्र मोदी हमें मिले है। किसी समय में भारत को सोने कि चिड़िया कहा जाता था वही समय अब आँखों के सामने दिखने लगा है। मोदी के द्वारा अब वह डंका बज रहा है जिससे भारत सोने की चिड़िया बनने के लिए अग्रसर है। कोरोना काल में भी कोरोना पर कंट्रोल पाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा ऐसे आवष्यक कदम उठाए गए जिससे अन्य देष के मुकाबले हमारे देष में ही अच्छी तरह से कोरोना पर कंट्रोल किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका षिवानी शर्मा एवं प्रिया थानवानी ने किया कार्यक्रम के अन्त में संस्था के कोषध्यक्ष चन्दर नागदेव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं कहा कि आज हमारे विद्यालय में सुखदरूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी तरह मिलजुल कर गणतंत्र दिवस मनाते रहे और भारत माता के जयकारें लगाते रहे।
0 Comments:
Post a Comment