MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में देशभक्त, अमर शहीद हेमू कालानी का शहीदी दिवस मनाया गया।
दिनांक 21.01.2021 ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की कृपा एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त हेमू कालानी जी का पुण्यतिथि दिवस (टपतजनंस) मनाया गया।परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने समस्त स्टाफ व छात्रों को वीर शहीद हेमू कालानी जी के देश के प्रति किये गये अमर बलिदान को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की शहादत ने ही भारत को स्वतंत्रता दिलवाई है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि ऐसे अमर शहीदों के मध्य हेमू कालानी जी का नाम भी स्वर्णाक्षरों में वर्णित है।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान के सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए हेमू कालानी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे अपनी युवावस्था से ही परम् देश भक्त थे उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया तथा माँ भारती के प्रति और अपने देश के प्रति अपना सच्चा बलिदान दिया।विद्यालय प्राचार्य डाॅ. अजयकांत शर्मा जी ने भी शहीद हेमू कालानी जी के चरणों में श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी के भीतर मातृभूमि के लिए यही समर्पण होना चाहिए।विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती रीटा गुरबानी जी ने भी हेमू कालानी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया व छात्रों से आग्रह किया कि वे भी हेमु कालानी जी की भाँती ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।इस (टपतजनंस) कार्यक्रम में कक्षा (कक्षा नवीं-सी) के छात्र जीतेश वासवानी ने शहीद हेमू कालानी जी के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया तथा अक्षांश शर्मा (कक्षा दसवीं - अ) ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
दिनांक 21.01.2021 ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की कृपा एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त हेमू कालानी जी का पुण्यतिथि दिवस (टपतजनंस) मनाया गया।परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने समस्त स्टाफ व छात्रों को वीर शहीद हेमू कालानी जी के देश के प्रति किये गये अमर बलिदान को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की शहादत ने ही भारत को स्वतंत्रता दिलवाई है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि ऐसे अमर शहीदों के मध्य हेमू कालानी जी का नाम भी स्वर्णाक्षरों में वर्णित है।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान के सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए हेमू कालानी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे अपनी युवावस्था से ही परम् देश भक्त थे उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया तथा माँ भारती के प्रति और अपने देश के प्रति अपना सच्चा बलिदान दिया।विद्यालय प्राचार्य डाॅ. अजयकांत शर्मा जी ने भी शहीद हेमू कालानी जी के चरणों में श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी के भीतर मातृभूमि के लिए यही समर्पण होना चाहिए।विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती रीटा गुरबानी जी ने भी हेमू कालानी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया व छात्रों से आग्रह किया कि वे भी हेमु कालानी जी की भाँती ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।इस (टपतजनंस) कार्यक्रम में कक्षा (कक्षा नवीं-सी) के छात्र जीतेश वासवानी ने शहीद हेमू कालानी जी के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया तथा अक्षांश शर्मा (कक्षा दसवीं - अ) ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
0 Comments:
Post a Comment