AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-लालघाटी एयरपोर्ट स्थित पंचवटी कॉलोनी चर्च के पास क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ। विल्सन बॉल के साथ खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 32 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रातः 8 बजे से मैचेस होंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक आनंद सबधाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालघाटी यंग क्लब एवम पंचवटी क्रिकेट क्लब के द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 11000 रूपए नकद, द्वितय पुरस्कार 5100 रूपए नकद एवं मैन ऑफ़ दा सीरीज को 1100 रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा।क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजित सदस्य निखिल, हितेश, राहुल, कमलेश, बॉबी, शानू, मोनू, रवि, लक्की, दीपू, नरेश, आदि व्यवस्थापक रहेंगे। 8-8 ओवर का यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में एलपीडब्लू को छोड़कर सभी अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन किया जायेगा।
टूर्नामेंट में अब तक बीसीसी टीम - A, कपिल - 11, अजय डीसीसी -11, बीसीसी टीम -B, कार्तिक -11, मोनू यू एंड मी - 11 , रोनक- 11, तेजस्वी- 11, वी आर वन -11, डेविल स्क्वार्ड यंगस्टर्स -11, दुर्गा -11, अल्टीमेट क्रिकेटर डी ऐन फैंस क्लब, मेब्रिक्स, ओपन - 11, पीएनबी- 11, नितेश 11, एलेस्टर- 11, यूनिक-11, विजय नगर विक- 11, मोहसिन- 11, मंजीत 11, महावीर संकेति सुपर स्ट्राइकर्स, अनिल- 11, राइजिंग प्लेयर, वंशिका-11 लगभग 32 टीमों से मैच की शुरुआत हो रही हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment